उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

हथियार दरांती, 8 राज्यों में कच्छा बनियान गैंग का खौफ, कुंभ भगदड़ से कच्छा बनियान गैंग का जुड़ा नाम

लखनऊ। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मौनी अमावस्या को भगदड़ मच गई थी।भगदड़ में आधिकारिक तौर पर 30 श्रध्दालुओं की मौत हो गई थी।भगदड़ के 8 दिन बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बड़ा दावा किया है।रवींद्र पुरी का कहना है कि भगदड़ के पीछे कच्छा-बनियान गैंग हो सकता है।पुरी का यह दावा तब सामने आया है,जब यूपी पुलिस साजिश एंगल से भगदड़ की जांच कर रही है।

1990 के दशक में कच्छा-बनियान गैंग का खौफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में था।गैंग के लोग दिल्ली के पॉश इलाके में पहले रेकी करते फिर लूटते थे।इस दौरान कई मौकों पर गैंग के लोगों ने हत्या भी की।गैंग को लेकर जब खुलासा हुआ तो उस समय पूरे देश में सनसनी मच गई थी।

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने इसको लेकर किताब भी लिखी है।नीरज के मुताबिक गैंग के लोग सुबह भिखारी या दूसरा भेष बनाकर घरों की रेकी करते थे और फिर लूट की इरादे से देर रात को घर में घुसते थे।गैंग के लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। गैंग के अधिकांश सदस्य बनियान और कच्छा में ही रहते थे। लूट के बाद गैंग के सदस्य आसपास के इलाकों में ही सक्रिय रहते थे।

दिल्ली में जब कच्छा बनियान गैंग का खौफ था,तब नीरज कुमार दिल्ली के डीएसपी थे।नीरज ने ही कच्छा बनियान गैंग के बारे में पहली बार खुलासा किया था।नीरज के मुताबिक गैंग के लोग अपने साथ लोहे का एक हथियार रखते थे,जिसे दरांती कहा जाता था। इसका उपयोग गैंग के लोग ताला तोड़ने और मारपीट में करते थे।

कच्छा बनियान गैंग के सदस्य जिस राज्य या जिले में अपराध करते थे,उसके बॉर्डर पर ही रहते थे,ताकि भागने में आसानी हो।गैंग का नेटवर्क और रेकी की प्रक्रिया काफी मजबूत होती थी।गैंग के लोग उन्हीं घरों में डकैती डालते थे,जहां पैसा या सोना रखा होता था। 1990 के दशक में पुलिसिया दबिश के बाद कच्छा बनियान गैंग के लोग शांत पड़ गए,लेकिन 2016 के आसपास इस गैंग के फिर से एक्टिव होने की खबरें मीडिया में आई।

कच्छा बनियान गैंग की 8 राज्यों में एक्टिव होने की खबर है। जुलाई 2023 में इस गैंग को लेकर एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था।इस वीडियो में गैंग के लोग मूव कर रहे थे। जून 2023 में ही यूपी की गाजीपुर पुलिस ने कच्छा बनियान गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।जनवरी 2024 में भोपाल से इस गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।वहीं बिहार के मोतिहारी में साल 2023 में इस गैंग के लोगों ने उत्पात मचाया था।

कच्छा बनियान गैंग गुजरात,राजस्थान,यूपी,मध्य प्रदेश, बिहार,दिल्ली,हरियाणा जैसे राज्यों में एक्टिव है।हालांकि वर्तमान में यह गैंग इतना खौफनाक नहीं है,जितना 1990 के दशक में था। इस गैंग के लोगों पर अब सिर्फ चोरी और लूट के आरोप लगते हैं।

कच्छा बनियान गैंग को लेकर साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो सीरिज भी आयी था।दिलचस्प बात यह है कि कच्छा बनियान गैंग का कोई एक संगठन न तब था और न ही अब है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button