उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
नगर निगम जोन 5 में सफाई कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, सैलरी कटौती के खिलाफ धरना

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: नगर निगम जोन 5 के सफाई कर्मियों ने ठेकेदार द्वारा सैलरी कटौती के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने जोन 5 कार्यालय के गेट पर कूड़े का ढेर लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। सुबह 6:00 बजे से जारी इस प्रदर्शन में सफाई कर्मी झाड़ू और कूड़ा लगाकर विरोध प्रकट कर रहे हैं।
सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी सैलरी पूरी नहीं दी जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। जोन 5 के अधिकारी मौके से नदारत रहे, जबकि सफाई कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
जोनल अधिकारी नंदकिशोर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मियों का यह प्रदर्शन सैलरी को लेकर है। वे अधिकारियों से बातचीत करके इस मामले का जल्द ही निस्तारण कराएंगे। यह सफाई कर्मचारी लायन एनवायरनमेंट कंपनी के अंतर्गत कार्यरत हैं, और ठेकेदार द्वारा सही वेतन न मिलने से नाराज हैं।