उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
बाइक सवार युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ।
आपको बताते चले कि मां के साथ जा रहे शुभम की गर्दन में गहरा घाव।
खून बहता देख मां की निकली चीखें।
राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया
गर्दन में लगे पांच टांके, हालत स्थिर। पास में पतंग उड़ा रहे युवक मौके से फरार।
शहर में चाइनीज मांझे से हादसे लगातार बढ़ रहे।
राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला।
परन्तु इस चाइनीज मांझे का इलाज आज तक प्रशाशन नहीं कर पाया। पता नहीं क्या राज है इस चाइनीज मांझे को प्रशासन बैन क्यों नहीं कर पा रहा है। जबकि कई जानलेवा हादसे हो चुके है। लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे ही बैठा है। इस पर कार्यवाही क्यों नहीं करता है।