ताज़ा खबरेंभारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एमएलसी पवन सिंह चौहान ने की भेंट

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भेंट की। एसआर ग्रुप के चेयरमैन एवं विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान सोमवार को नई दिल्ली की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ एसआर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पवन सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस मुलाकात का शिष्टाचार भेंट का जिक्र करते हुए तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अमूल्य समय एवं मार्गदर्शन देने के लिए रक्षा मंत्री का कोटि-कोटि आभार जताया है।