बोर्ड परीक्षा 2025 के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने जिलाधिकारी विशाख द्वारा किया गया निरीक्षण

वरिष्ठ संवाददाता- राजीव आनन्द
लखनऊ।
राजकीय जुबली इंटर कालेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी सुचिता और पारदर्शिता के साथ नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश।
वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कराई जा रही मॉनिटरिंग।
सभी सेक्टर मैजिस्ट्रेट को निर्देश भ्रमणशील रहकर अपने अपने सेक्टर के केंद्रों का करें औचक निरीक्षण।
लखनऊ: महाशिवरात्रि से पहले जिलाधिकारी विशाख जी ने किया मनकामेश्वर मंदिर और बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण जिलाधिकारी लखनऊ ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित नगर निगम और जिला प्रशासन के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.