उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

113वां स्थापना दिवस, सर्जरी विभाग (सामान्य), किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 

  • रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट

    सर्जरी विभाग (जनरल) 15 फरवरी 2025 को अपना 113वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर 11 से 14 फरवरी तक 4 दिवसीय सीएमई – सर्जिकल एजुकेशन प्रोग्राम (एसईपी) 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस सीएमई को यूपी मेडिकल काउंसिल द्वारा 12 घंटे की मान्यता दी गई है।
    स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय कुलपति केजीएमयू प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद अध्यक्षता करेंगी।
    स्थापना दिवस समारोह में वैज्ञानिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जनों द्वारा दिए जाने वाले तीन व्याख्यान और एक अतिथि व्याख्यान शामिल होंगे। इस वर्ष प्रो. एससी मिश्रा व्याख्यान न्यूयॉर्क अपस्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. पेट्रीसिया जे नुम्मन द्वारा “उत्कृष्टता सुनिश्चित करना” विषय पर दिया जाएगा। प्रो. पीसी दुबे व्याख्यान एएफएमसी पुणे के निदेशक और कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पंकज राव द्वारा “अंग प्रत्यारोपण में नैतिकता” विषय पर दिया जाएगा। प्रो. टीसी गोयल अतिथि व्याख्यान जीएमसी, श्रीनगर के सर्जरी प्रमुख प्रो. इकबाल सलीम मीर द्वारा “कोलेडोकोलिथियासिस, वर्तमान सर्जिकल परिप्रेक्ष्य” विषय पर दिया जाएगा।
    11 से 14 फरवरी 2025 तक चलने वाले चार दिवसीय सीएमई में भारत के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न वक्ता हमारे साथ जुड़ेंगे और स्नातकोत्तर और अभ्यासरत सर्जनों के प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर अतिथि व्याख्यान और पैनल चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 11 फरवरी को केजीएमयू के सर्जरी विभाग में माननीय कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा किया जाएगा। इस उद्घाटन के साथ ही माननीय कुलपति की उपस्थिति में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से एसएसआई मंत्र रोबोटिक सिस्टम को केजीएमयू के सर्जरी विभाग को सौंप दिया जाएगा।
    सर्जरी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। पिछले वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में विभाग में रोबोटिक प्रणाली की शुरूआत और एनएमसी द्वारा अनुमत पीजी सीटों को 15 से बढ़ाकर 24 करना शामिल है।
    प्रोफेसर अभिनव अरुण सोनकर सीएमई के आयोजन अध्यक्ष हैं, जबकि डॉ. पारिजात सूर्यवंशी आयोजन सचिव हैं और डॉ. अक्षय आनंद और डॉ. निजामुद्दीन अंसारी संयुक्त आयोजन सचिव हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button