ताज़ा खबरेंभारतराजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के 22 धुरंधरों ने अपनी सीटें बचाई, लेकिन केजरीवाल का हैट्रिक सपना टूटा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो चुकी है। मतगणना के रुझानों के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के खेमे में मायूसी छा गई, क्योंकि पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गजों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई ऐसे प्रत्याशी भी रहे जिन्होंने बीजेपी की आंधी में अपनी सीट बचाई और पार्टी की लाज रखी। 10 साल तक दिल्ली की सत्ता में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल का हैट्रिक का सपना टूट गया, लेकिन उनके 22 धुरंधर अपने-अपने क्षेत्र में जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

AAP के जीतने वाले उम्मीदवार

विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
कीरी (Kirari) अनिल झा
सुलतानपुर माजरा (SC) मुकेश कुमार अहलावत
सदर बाजार सोम दत्त
चांदनी चौक पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
मटिया महल मोहम्मद इकबाल
बल्लिमारन इमरान हुसैन
करोल बाग (SC) विशेष रवि
पटेल नगर (SC) प्रवेश रत्न
तिलक नगर जरनैल सिंह
दिल्ली छावनी वीरेंद्र सिंह कादियान
देवली (SC) प्रेम चौहान
अंबेडकर नगर (SC) डॉ. अजय दत्त
कालकाजी आतिशी
तुगलकाबाद सही राम
बदरपुर राम सिंह नेताजी
ओखला अमानतुल्लाह खान
कोंडली (SC) कुलदीप कुमार
सीमापुरी (SC) वीर सिंह धींगान
सीलमपुर चौधरी जुबैर अहमद
बाबरपुर गोपाल राय
गोकलपुर (SC) सुरेंद्र कुमार
बुराड़ी संजीव झा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button