उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
पूर्व IPS अफ़सर का निधन !!

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में STF की नींव रखने वाले 1966 बैच के IPS अफ़सर अजय राज शर्मा का 80 साल के उम्र में निधन हो गया है. वह दिल्ली के पहले पुलिस कमिश्नर भी रह चुके है. उन्हें मौजूदा गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी यूपी से दिल्ली ले गए थे IPS अजय राज शर्मा ने ही UP में एनकाउंटर की शुरूआत की थी. पहली बार उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर चंबल के डाकुओं का एनकाउंटर IPS अजय राज शर्मा के ही नेतृत्व में हुआ था. जिसके बाद इसी IPS के नेतृत्व में STF का गठन किया गया. जब श्री प्रकाश शुक्ल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने की सुपारी ली थी. वह मूलरूप से मिर्जापुर के रहने वाले बहुत मिलनसार अफ़सर थे. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इन्होंने ग्रेजुएशन किया था. वह BSF में DG रैंक से रिटायर हुए थे काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे.