उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
PCS से IAS में पदोन्नति के लिए डीपीसी बैठक 1 अप्रैल को, 20 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ: PCS से IAS में पदोन्नति के लिए प्रस्तावित डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक अब 1 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पहले यह बैठक 25 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 1 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक में कुल 31 अफसरों में से 20 अफसरों को पदोन्नति दी जाएगी।
डीपीसी बैठक में मुख्य रूप से 2008 और 2010 बैच के PCS अफसरों पर विचार किया जाएगा। 2008 बैच के 14 अफसरों और 2010 बैच के 17 अफसरों की पदोन्नति पर निर्णय लिया जाएगा।
डीपीसी की बैठक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक एम. देवराज, राजस्व परिषद के अध्यक्ष अथवा एपीसी, और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शामिल होंगे।