दुबई में बैठकर लखनऊ के लोगों से ठगे 15 करोड

लखनऊ। साइबर ठगों का मकड़जाल इस तरीके से फैला हुआ है। कि साइबर ठग दुबई में बैठकर लखनऊ के लोगों से 15 करोड की ठगी कर ली। आपको बता दूं कि साइबर ठगों ने सरकारी विभागों से मिलती-जुलती 14 बेवसाइट बनाई और
डबल मुनाफे का लालच देने का काम करता था। लखनऊ में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का खेल करने वाली कंपनी के डायरेक्टर शहर छोड़कर दुबई भाग निकले। वहीं से लोगों को डेढ़ साल से दो गुना रुपया करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।
यह लोग सुशांत गोल्फ सिटी में ग्रीनवुड विला में ऑफिस चला रहे थे।
कंपनी से जुड़े एजेंट ने साइबर थाने में कंपनी के सभी डॉयरेक्टर के खिलाफ 15 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है।
वहीं दूसरी तरफ पीड़ित इनके खिलाफ लखनऊ और प्रयागराज में भी एफआईआर दर्ज करा चुके हैं। डेढ़ साल में डबल मुनाफा देने के नाम पर कर दिया बड़ा खेल। बीबीडी ग्रीन निवासी एक पीड़ित के मुताबिक बिट फाउंटेन ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड (सीटीएस कोला) के डॉयरेक्टर ने तमाम लोगों से डेढ़ साल में दोगुना पैसा करने का वादा किया था। लोग लालच में आकर पैसा लगाने का काम कर देते हैं और ठगी होने के बाद उनको यह जानकारी होती है कि साइबर लोगों ने हमको ठग लिया।