उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
हुसैनगंज क्षेत्र में उदयगंज हनुमान मंदिर चौराहे फ्लाईओवर पर लगा भीषण जाम

वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ।
हनुमान मंदिर चौराहे पर जाम लगने से गाड़ियों की रफ्तार हुई कम लोग हुए परेशान।
उदयगंज फ्लाईओवर पर आए दिन लगता है भीषण जाम नहीं देता है कोई अधिकारी ध्यान।
ऐसे ही आए दिन शाम को 5:00 से रात के 8:30 बजे तक सिंचाई विभाग उदयगंज हनुमान मंदिर चौराहे पर लगता है भीषण जाम लोग होते हैं आए दिन परेशान।
प्रशासन व अधिकारियों को मालूम होने के बावजूद नहीं देते हैं ध्यान होते हैं अनजान
जाम से जनता होती है। परेशान लोग कहते हैं जाम से कब मिलेगा छुटकारा।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र हनुमान मंदिर चौराहे पर चारों तरफ लगता है। भीषण जाम।
जाम की वजह से गाड़ी वाले आपस में ही लड़ते भिड़ते हैं लोग होते हैं जाम से परेशान।