उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
विभूति खंड सर्किल अंतर्गत थाना चिनहट पर त्रैमासिक निरीक्षण एसीपी विभूति खंड राधा रमण सिंह द्वारा किया गया

वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ: क्षेत्र में घटी विभिन्न घटनाओं जैसे दुष्कर्म चोरी लूट महिला अपराध बाल अपराध व आगंतुक रजिस्टर अपराध रजिस्टर मालखाना रजिस्टर त्योहार रजिस्टर थाना स्थानीय स्तर पर माल मुकदमाती असलहा रख-रखाव समेत साफ सफाई तथा विभिन्न बिंदुओं पर एसीपी विभूति खंड द्वारा मातहतों से जानकारी ली गई तथा गहन निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर एसीपी विभूति खंड राधा रमण सिंह को थाना अध्यक्ष भरत पाठक तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक शफातुल्लाह खान व उनकी टीम द्वारा सलामी दी गई।
मौके पर दिवसाधिकारी राखी सिंह तथा मलखाना इंचार्ज ड्यूटी मुंशी क्राइम मुंशी जीडी मुंशी विभिन्न चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल महिला उप निरीक्षक व महिला कांस्टेबल* आदि मौजूद रहे।