उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंलखनऊ

राजधानी लखनऊ: नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

राजधानी लखनऊ: नवनियुक्त 29 आशा कार्यकर्ताओं के द्वितीय बैच का अभिर्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को समाप्त हुआ | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र(एएनएमटीसी) में चल रहा था | कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह एएनएमटीसी पहुंचकर नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं से मिले |
इस मौके पर एन.बी.सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आपको सौंपी गयी है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है | स्वास्थ्य सभी के जीवन का अहम भाग होता है | आपको विभाग की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुंचाना है | आप समुदाय से ही हैं, लोगों के साथ सम्बन्ध मधुर और मित्रवत बनायें | उन्हें योजनाओं से जोड़ें जिससे कि वह इनका लाभ ले सकें | आप समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच सेतु हैं | इस सेतु का मजबूत होना बहुत जरूर है | आप मेहनत और इमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें | मुश्किलों से घबराएं नहीं, विभाग आपका सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ दिवसीय था जिसे कुल 29 नयी आशा कार्यकर्ताओं ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया | जिनमें काकोरी की एक, मलिहाबाद और मोहनलालगंज की दो-दो, इटौंजा की तीन, चिनहट की पांच और गोसाईगंज क्षेत्र की 16 आशा कार्यकर्ताएं हैं | इससे पहले पिछले हफ्ते 29 नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है | अब तक कुल 58 नयी आशा कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया है | इन 58 को मिलाकर वर्तमान में जनपद में कुल 2269 आशा कार्यकर्ताएं काम कर रही हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 1518 और शहरी क्षेत्र में 751 आशा कार्यकर्ताएं हैं ।
कार्यक्रम के अंत में आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए |
इस मौके पर जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, हेमा मौर्या, बीसीपीएम मलिहाबाद मिथलेश सिंह तथा 29 आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button