Car robbery case Update: बहन की शादी का लोन चुकाने के लिए लूटी कार

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
राजधानी लखनऊ: लखनऊ में तीन युवकों ने बहन की शादी के लिए लोन चुकाने और खर्च को पूरा करने के लिए एकUBER चालक से मारपीट कर उसकी कार लूट ली।
बदमाशों ने पॉलिटेक्निक से देवा रोड स्थित एक कॉलेज तक राइड बुक की थी।
सुनसान जगह पर चालक को धमकाकर कार कब्जे में ले ली और 2 घंटे तक हाइवे पर दौड़ते रहे।
इसके बाद चालक को आईआईएम रोड पर फेंककर फरार हो।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि पूछताछ में पारा निवासी सक्षम शुक्ला ने बताया कि उसने ही चालक से कार छीन कर ड्राइविंग की की थी।
राजाजीपुरम निवासी अनुराग और ऐशबाग निवासी इजहार हुसैन उर्फ सैय्याद भी शामिल थे।
एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस ने उजाला अपार्टमेंट के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट गया मोबाइल और कार बरामद कर ली है।
True reports with best reporting