उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
घण्टाघर घूमने आई महिला का जेवरात व नगदी से भरा पर्स हुआ गुम

रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: महिला ने पर्स गुम होने की ठाकुरगंज पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने टीम लगाई।
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सतखंडा राजीव प्रताप सिंह ने खोया पर्स सुपुर्द किया।खोए पर्स में दो सोने की चेन करीब चार तोले की , तीन सोने की अंगूठी तीन तोले की व 9500 रुपये से भरा बैग बरामद किया।
ठाकुरगंज पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद जेवरात से भरा बैग महिला को सुबुर्द किया। बैग को पाकर महिला ने ठाकुरगंज पुलिस को अदा किया धन्यवाद।