उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
लखनऊ में जीआरपी टीम ने 14 लाख के मोबाइल किये बरामद

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी टीम ने 75 मोबाइल बरामद किए है। इनकी अनुमानित कीमती करीब 14 लाख रुपए है। मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों से गायब हुए मोबाइल के शिकायत के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया था। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद और अन्य राज्यों से गुम हुए 75 मोबाइल बरामद किए गए हैं। मोबाइल स्वामियों को जीआरपी थाना चारबाग बुलाकर आवश्यक कागजात की जांच के बाद सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि जो लोग जीआरपी थाने नहीं आ पए उनके मोबाइल घर भेजे जाएंगे। खोया हुआ मोबाइल मिलने पर लोगों ने जीआरपी टीम को धन्यवाद दिया।