अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

सलग- बिहारीगढ़ थाने में दलित समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

सहारनपुर: जनपद सहारनपुर थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव टांडा मानसिंह में दलित समाज और बंजारा समाज के बीच एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले को लेकर विवाद जारी है। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले की विवेचना को लटकाए हुए है और न्याय नहीं मिल रहा है। इस मामले में उचित कार्रवाई न होने के कारण दलित समाज के लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कस्बे के बिहारीगढ़ में रैली निकालकर थाने के परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। वे मांग कर रहे थे कि मामले में नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में ढिलाई बरत रही है।

Related- People of Dalit community protested in Biharigarh police station

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय युवक भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भीम आर्मी के सागर रावण और सन्नी गौतम कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक जावेद खान ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और कहा कि सीओ बेहट मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं, और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button