एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी ठग मदन गुप्ता को महोबा से दबोचा, फर्जी खनन पट्टे से लूटे थे लाखों

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
महोबा: एसटीएफ उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता तब मिली जब गोण्डा जिले के 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मदन गुप्ता को महोबा के हरिपालपुर कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। मदन गुप्ता पर धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे संगीन आरोपों में एफआईआर दर्ज थी, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
15 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 1:50 बजे एसटीएफ टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर उसे उस वक्त दबोचा, जब वह हरिपालपुर होते हुए राठ की ओर कुछ लोगों से मिलने जा रहा था। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक कार, पांच मोबाइल फोन, दो डेस्कटॉप सिस्टम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम और क्रेडिट कार्ड, नकद राशि के साथ-साथ एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। बरामद सामग्रियों में 13 चेकबुक और शस्त्र लाइसेंस की बुक भी शामिल है।
अभियुक्त की पहचान मदन गुप्ता पुत्र विद्याप्रसाद गुप्ता के रूप में हुई, जो भोपाल (मध्यप्रदेश) के अयोध्या नगर इलाके का निवासी है। पूछताछ में उसने कबूला कि साल 2021 में उसने अपने साथी चंदन दीक्षित के साथ मिलकर गोण्डा निवासी सुनील कुमार द्विवेदी से मौरंग और बालू खनन का पट्टा दिलवाने के नाम पर 50 लाख रुपये ठगे थे, बाद में उसे फर्जी दस्तावेज थमाकर वह फरार हो गया, और मध्यप्रदेश में छिपकर रहने लगा। राठ में भी वह किसी नए शिकार से इसी तरह की बातचीत करने की फिराक में था।
एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने उप निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में विद्यासागर, आलोक कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह और स्वरूप पाण्डेय जैसे अधिकारी शामिल थे।