उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
CBI का बड़ा खुलासा, रेलवे में 26 गिरफ्तार, 6 अफसरों पर FIR दर्ज

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ: रेलवे परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां परीक्षा पेपर लीक हो चुका है। सीबीआई ने इस घोटाले का बड़ा खुलासा किया है और इस सिलसिले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, 6 रेलवे अफसरों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
सीबीआई ने रातभर छापेमारी करके इस गैंग को रंगे हाथ पकड़ा और 1.17 करोड़ रुपये कैश भी बरामद किए हैं।
रेलवे की परीक्षाओं में धांधली की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला सीधे विभागीय परीक्षा से जुड़ा हुआ है। सीबीआई की कार्रवाई के बाद रेलवे बोर्ड और केंद्र सरकार इस घोटाले पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।