उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतराजनीति
अयोध्या वासियों की समस्याओं को लेकर सपा पूर्व मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में सपाइयों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

- रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या।
अयोध्या धाम में प्रयागराज से आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते विगत एक माह से लगातार अयोध्या वासियों को जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरियर लगाकर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं जिसके चलते हाल में ही अयोध्या धाम निवासी भाजपा नेता को गंभीर हालत में पुलिस ने बैरियर पॉइंट पर रोक दिया था, बैरियर पॉइंट पर ही उनकी मृत्यु हो गई।अयोध्या धाम के निवासियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है अयोध्या वासियों की समस्याओं को लेकर सपा पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने समाजवादी पार्टी के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अयोध्या वासियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग किया इस मौके पर महिला महानगर अध्यक्ष अर्पणा जायसवाल, उमेश यादव, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, सुनील तिवारी समेत दर्जनों सपाई मौजूद रहे।