लखनऊ: जिलाधिकारी की सराहनीय पहल, शहर को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का अभियान तेज

लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. ने जनपद को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के उद्देश्य से गठित टीमों के कार्यों का सत्यापन करने के लिए पालीटेक्निक चौराहा और जीपीओ चौराहा का निरीक्षण किया।
5 प्रमुख चौराहों पर कड़ी निगरानी
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के पालीटेक्निक चौराहा, आईजीपी चौराहा, अवध चौराहा, जीपीओ चौराहा और चारबाग चौराहा पर AHQ, नगर निगम और प्रोबेशन कार्यालय की संयुक्त टीम को तैनात किया गया है। इन टीमों द्वारा सिग्नल्स पर भिक्षावृत्ति करने वालों की निगरानी कर उनकी काउंसलिंग की जा रही है, ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की होगी काउंसलिंग
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने AHQ की टीम को निर्देश दिए कि स्थानीय थाने से समन्वय कर निगरानी बढ़ाई जाए और भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके परिवारों की काउंसलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके पुनर्वास का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस को दिए सख्त निर्देश
जीपीओ चौराहे के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि वे टीम का पूरा सहयोग करें और सिग्नल्स पर भिक्षावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।
इस पहल से लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।