अपराधताज़ा खबरेंमनोरंजन
बंगलुरू: 12.56 करोड़ के गोल्ड सहित कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव गिरफ्तार

बंगलुरू एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को 12.56 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। रान्या यह सोना दुबई से तस्करी कर भारत ला रही थीं।
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट पर उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच की और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया।
गौरतलब है कि रान्या राव के पिता, रामचंद्र राव, कर्नाटक के वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं। इस मामले ने न सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। फिलहाल, DRI इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।