डंकीगंज में नशे का आतंक खत्म! इंस्पेक्टर सुनील मिश्रा की सख्त कार्रवाई, दबंग गिरफ्तार

- रिपोर्ट: चन्दन दुबे
मिर्जापुर: कोतवाली कटरा/डंकीगंज: जिले में नशे की लत अब हिंसा और दहशत का रूप ले रही है। एक तरफ मोहल्लों में आतंक मचाने वाले दबंग पुलिस के निशाने पर हैं, तो दूसरी तरफ नशे को लेकर दो पक्षों में खौफनाक भिड़ंत हुई, जिसमें लाठी-डंडे चले और गाली-गलौज का माहौल बन गया।
डंकीगंज पुलिस का एक्शन – नशे में उत्पात मचाने वाला गिरफ्तार :डंकीगंज इंचार्ज सुनील मिश्रा ने क्षेत्र में नशे में धुत होकर हंगामा करने और गाली-गलौज से मोहल्ले में दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि यह शख्स लगातार इलाके में अशांति फैला रहा था, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने दबंग पर त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अनगढ़ महावीर मोहल्ले में दो पक्षों में बवाल – जमकर चले लाठी-डंडे
वहीं, कोतवाली कटरा क्षेत्र के अनगढ़ महावीर में नशे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। प्रथम पक्ष:1. राम लखन यादव पुत्र मंगल यादव ,2. प्रदीप यादव पुत्र राम लखन यादव ,3. अखिलेश यादव पुत्र राम लखन यादव ,4. कृष्ण यादव पुत्र राम लखन यादव ,5. रामगोपाल यादव पुत्र मंगल यादव
द्वितीय पक्ष: 1. कल्लू पुत्र मंगरु 2. बंशीलाल पुत्र मंगरु 3. काजू उर्फ शेखर पुत्र बंशीलाल 4. विशाल उर्फ गोपीचंद पुत्र बंशीलाल ,जानकारी के अनुसार, द्वितीय पक्ष के लोग प्रथम पक्ष के घर के पास नशे को लेकर बहस कर रहे थे। जब इसका विरोध किया गया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज के साथ लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया।
पुलिस की दबिश, सभी को हिरासत में लिया गया
कोतवाली कटरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रशासन पर सवाल – आखिर कौन रोक पाएगा नशे की बढ़ती लत
लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस सिर्फ मारपीट के बाद एक्शन लेगी, या नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाएगी?
पुलिस की सख्त चेतावनी – अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डंकीगंज इंचार्ज सुनील मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।