प्रसिद्ध विदेशी कारोबारी विनोद अडानी सपरिवार पहुंचे हनुमानगढ़ी, किए दर्शन-पूजन

अयोध्या, 12 फरवरी। देश के टॉप उद्योगपति गौतम अडानी के भाई एवं प्रसिद्ध विदेशी कारोबारी विनोद अडानी आज सपरिवार हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमान जी महाराज के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
पूजन के पश्चात, आशीर्वाद स्वरूप विनोद अडानी ने हनुमान जी महाराज की प्रतिमा एवं रामनामा भेंट की। इस दौरान वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और अडानी परिवार को मंगलकामनाएं दीं।
अडानी परिवार का भव्य स्वागत
मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं ने विनोद अडानी और उनके परिवार का भव्य स्वागत किया। पूजन-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में भक्तों से संवाद किया और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर वातावरण में कुछ समय व्यतीत किया।
हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद अडानी परिवार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।