वार्षिक खेल दिवस में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: आर्यश्री शिक्षा समिति द्वारा वार्षिक खेल दिवस का आयोजन ऐशबाग रेलवे स्टेडियम (श्रम विहार नगर कॉलोनी निकट मवैया रेलवे क्रॉसिंग लखनऊ) में किया गया। समारोह में संस्था द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा प्रोत्साहन केंद्र के 150 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना बॉलीवुड गीत एकदंताय वक्रतुंडाय से हुई। इस दौरान मेंढक दौड़, 50 मीटर दौड़, बोरा दौड़, संतुलन दौड़ जैसी विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विभिन्न योगासन भी किए। इसके अलावा नियमित स्कूल आने, सर्वश्रेष्ठ छात्र और स्वच्छ आदि श्रेणियों में छात्रों को पुरस्कृत किया गया। रसका कसी में छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई।
बच्चों ने बॉलीवुड गीत राम आएंगे, इत्ती सी हंसी इत्ती सी खुशी, मेसेप कविता गीत, ड्रामा क्वीन आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के संबंध में संस्था की सचिव तूलिका कपूर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। खेलकूद के अलावा रोजाना योग करने से बीमारियों से बचा जा सकता है। बचपन से ही योग करने से बच्चों में अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली की नींव रखी जा सकती है। अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
श्रेष्ठ छात्रों की श्रेणी में महिमा पाल,अर्पिता गुप्ता,आयुषी शर्मा व इमरती विजयी हुए।नियमित छात्रों में रानी, अंजली,रिया व ख्वाईश विजयी रहे। स्वच्छता के लिए आदि को पुरस्कार मिला वहीं सर्वश्रेष्ठ मां का खिताब ज्योति वर्मा को मिला।
मुख्य अतिथि डॉ. पूजा ठाकुर सिकेरा,सम्मानित अतिथि वृंदा शुक्ला (आईएएस), सृष्टि राठौर (पीसीएस), सुचित्रा चतुर्वेदी, अनीता अग्रवाल और श्यामजी (बाल आयोग सदस्य) निर्देशक तूलिका धवन कपूर और शुभम, अजय, प्रदीप शिक्षक शालिनी, ज्योति, नेहा, अनुष्का कोरियोग्राफर थीं सपना भारती, लक्ष्मी, जुबैर और मनीष और आर्यश्री के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।जाविद हसीन और आशुतोष कुमार पांडे डीएस सीएसआर सदस्य भी मौजूद रहे।
इनके अलावा विभा अग्रवाल, तमन्ना रजा, ज्योत्सना हबीबुल्लाह, आरती मिश्रा, सिद्धांत धवन, पूजा धवन सहित लखनऊ की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।