प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज का दौरा

लखनऊ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज जाएंगे। कुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए प्रधानमंत्री पहुंचेंगे और गंगा स्नान भी करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी आज एक घंटा प्रयागराज में रहेंगे पीएम मोदी। माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में लगाएंगे डुबकी। आज सुबह 10:00 बजे विशेष वायुयान से पहुंचेंगे प्रयागराज। इसके बाद सेना के तीन हेलीकॉप्टर से अरेल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
वह सबसे पहले वीआईपी जेटी जाएंगे
पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित DPS हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से करीब 11:10 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे.
अरैल घाट से निषादराज क्रूज के जरिए संगम नोज तक जाएंगे। जहां से निषादराज क्रूज से संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे।
उसके बाद गंगा स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण अखाड़ों आचार्य वाड़ा दंडी वाडा, खाकचौक के प्रमुखों और संतों से मुलाकात भी संभव है। पीएम मोदी आज दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रयागराज में रहेंगे।
दोपहर के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे।