अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
सहारनपुर पुलिस ने चाइनीज मांझे का व्यापार करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चाइनीज मांझे का जखीरा भी किया बरामद

- रिपोर्टर-सुनील जायसवाल
सहारनपुर: जनपद सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का जखीरा बरामद कर चाइनीज मांझा बेचने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। एसपी सिटी व्योम बिंदल के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर 350 गट्टू जिनका वजन लगभग 148 किलोग्राम का चाइनीज मांझा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक अभियुक्त फरार बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि बसन्त पंचमी के त्यौहार के दृष्टिगत यह अभियान चलाया जा रहा है और इसे बेचने वाले और उपयोग करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।