राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, फरीदाबाद से गिरफ्तार हुआ अब्दुल रहमान

- अमित कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या। सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल अयोध्या के मिल्कीपुर में शंकर नाम से रह रहा था और उसकी निशानदेही पर सुरक्षा एजेंसियों ने दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दुल रहमान के पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों से संबंध थे और वह आईएसआई के संपर्क में था। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट्स मिलने के बाद गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि अब्दुल रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था।
फैजाबाद में मटन शॉप चलाता था, पेशे से ऑटो चालक
अब्दुल रहमान फैजाबाद में मटन शॉप चलाता था और पेशे से एक ऑटो चालक भी था। उसके सोशल नेटवर्क और संपर्कों की जांच की जा रही है। एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में था और क्या उसके अन्य सहयोगी भी अयोध्या या आसपास सक्रिय थे।
राम मंदिर निर्माण के बाद से बढ़ी सुरक्षा
राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या लगातार सुरक्षा एजेंसियों की सतर्क निगरानी में है। आतंकियों की साजिशों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है। अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद एजेंसियां इससे जुड़े हर पहलू की जांच में जुटी हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।