ताज़ा खबरेंभारत
हिंदू नव वर्ष पर PM मोदी का RSS हेडक्वार्टर दौरा, मोहन भागवत से करेंगे निजी मुलाकात

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय जाएंगे। इस दौरान वह संघ प्रमुख मोहन भागवत से एक निजी मुलाकात भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बतौर प्रधानमंत्री संघ मुख्यालय जाने वाले पहले नेता होंगे। इस दौरे के कुछ कार्यक्रमों में मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी और मोहन भागवत कुछ समय के लिए अकेले में बात कर सकते हैं। इस मुलाकात को खास माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नए अध्यक्ष के चयन का मामला भी जल्द ही सामने आ सकता है।