नरायन ऑटोमोबाइल्स ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक ओरिजिन XEV 9E और BE6 किया लांच

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ : महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत डीलर नरायन ऑटोमोबाइल्स ने होटल रेनिसेन्स गोमती नगर में बृहस्पतिवार को महिंद्रा की इलेक्ट्रिक ओरिजिन एस० यू० वी० XEV 9E और BE6 गाड़ी लांच की । डीलरशिप के एम० डी० श्री राजीव नरायन व श्री राघव नरायन ने ग्राहकों व अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय तिवारी (आर० टी० ओ० लखनऊ) एवं श्री प्रदीप कुमार सिंह (ए० आर० टी० ओ० लखनऊ) ने गाडी का अनावरण किया। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 18.90 लाख रुपए है। गाड़ी की बुकिंग दिनांक 14 फ़रवरी से शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी महिंद्रा एंड महिंद्रा के रीजनल सेल्स मैनेजर श्री अभिषेक जी एवं एरिया सेल्स मैनेजर श्री आर्ची अग्रवाल जी ने दी। इस मौके पर नरायन ऑटोमोबाइल्स के वरिष्ठ जी० एम० श्री दीपक गुप्ता के साथ श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री शिवम् सिंह, शोरूम के अधिकारी श्री ऐ० के० पांडेय, श्री कृष्णा सिंह, श्री कृष्णा नन्द आज़ाद, श्री राजीव कुमार दुबे, श्री ध्रुव चतुर्वेदी, श्री मृत्युंजय कुमार, सी० आर० एम० सरिता सिंह एवं हेड एच० आर० अनुजा श्रीवास्तवा आदि उपस्थित रहे।