उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतराजनीति

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर विचार संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट: चन्दन कुमार

मिर्जापुर: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मिर्जापुर मंडल के तत्वावधान में 15 मार्च 2025 को बामसेफ, डीएस-4 एवं बीएसपी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संत रविदास मंदिर प्रांगण, डांगर पथरिया में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता मिर्जापुर मंडल के मुख्य प्रभारी मा. जगन्नाथ पाल ने की।

मुख्य अतिथि ने रखे विचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. अमरेंद्र बहादुर भारती ने डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांशीराम नगर जिले का नाम बदलने और उनके नाम पर चलाई जा रही योजनाओं को समाप्त करने वाले पीडीए नेता की मानसिकता पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और भाजपा जैसी पार्टियां नागनाथ और साँपनाथ की तरह हैं, जो बहुजन समाज को गुमराह करने का काम कर रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों के नेता 15 मार्च को सिर्फ दिखावे के लिए कांशीराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का नाटक करेंगे। उन्होंने पीडीए नेताओं से सवाल किया कि जब उन्होंने मान्यवर साहब के नाम पर बनी योजनाओं और जिलों के नाम बदले, तो अब उनके प्रति श्रद्धा दिखाने का ढोंग क्यों किया जा रहा है?

बीएसपी के शासन को बताया ज़रूरी
बीएसपी जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, अपराधियों में कानून का भय खत्म हो चुका है और महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के 29% वोटरों से आह्वान किया कि वे बीएसपी को पुनः सत्ता में लाने के लिए संगठित हों।

मिर्जापुर जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है, किसान अपनी फसलों के उचित मूल्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं और गरीबों को दो वक्त की रोटी जुटाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाएं खत्म हो रही हैं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी संकट में है।

2027 चुनावों की तैयारी शुरू
वक्ताओं ने 2007 से 2012 तक की मायावती सरकार को याद करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में सुशासन और विकास का माहौल था। उन्होंने कहा कि 2027 में बीएसपी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाने के लिए सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाएगी। बहन मायावती जी इस दिशा में व्यापक रणनीति तैयार कर रही हैं।

कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल प्रभारी गुड्डू राम, भदोही जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौतम, सोनभद्र जिलाध्यक्ष रामचंद्र रत्ना, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन, रामचंद्र बिंद, दीपू तिवारी, शिवजोर पाल महेश कुमार एडवोकेट, कमला शंकर भारती, मनोज मौर्य, वसीम अहमद, राजू भारती, राकेश पटेल, ननकू पाल, सेराज अहमद, चंद्रबली गौतम, अवध नारायण विश्वकर्मा, रमाकांत बौद्ध, राजकुमार गौतम, अविनाश कुमार गौतम, राजू बिंद, रामसागर राव, महेंद्र भारती, शशि प्रताप, सुनील कुमार भारती, लाल बहादुर मौर्या और सीमा कोल समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button