देवभूमि शिक्षा सदन मे किया गया पत्रकारो को सम्मानित
विद्यालय प्रबंधक डॉ संजय कुमार सैनी ने अपने पिताजी की चौहदवी पुण्यतिथि पर किया कार्यक्रम आयोजित

- रिपोर्ट: सुनील जायसवाल/मोहम्मद अफजल/मोहम्मद जुल्फान
सहारनपुर: ग्राम तेलपुरा स्थित देवभूमि शिक्षा सदन के प्रबंधक डॉ संजय कुमार सैनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे क्षेत्र के पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर और डायरी व पेन भेंट कर सम्मानित किया । विद्यालय के संस्थापक मा0 धर्मपाल सिंह सैनी की चौहदवी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए और उनकी मूर्ति विद्यालय परिसर मे स्थापित की गयी। मूर्ति अनावरण इंजी0 ज्ञान चंद गुप्ता, मा0 मोलकरम राठौर, मा0 अमीसिंह सोम ने सयुंक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रधान त्रिलोक सिंह राठौर,डॉ जसवंत सिँह, मा0 मोलकराम राठौर, मा0 अमी सिंह सोम, सुशील चंद्रा, रजनीश सैनी, अरुण सैनी, डॉ गोपाल नारसन, इंजी0 ज्ञान चंद गुप्ता, बाबू बृजकिशोर गोयल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रेरणात्मक व्याख्यान प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम मे क्षेत्र के पत्रकारों मे वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ श्रीगोपाल नारसन, पत्रकार अनिल पुंडीर एडवोकेट, पत्रकार सुनील जायसवाल, पत्रकार अफजल गौड़, पत्रकार स0 कवरसिंह सिद्धू, पत्रकार जाकिर गौड़, पत्रकार अशोक वर्मा, पत्रकार स0 कुलदीप सिंह, पत्रकार मो0 जुलफान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे भजनोंपदेशक रमेशचंद आर्य द्वारा अपनी मधुर आवाज से भजनो के द्वारा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार सैनी ने किया. कार्यक्रम मे एम पी गर्ग, मा0 राजेंद्र सैनी, करण सिंह चौहान, बिजेंद्र चौहान, पंकज सैनी, मा0 रमेश चंद राठौर, पवन राणा, सतेन्द्र सैनी, कुशलपाल सिंह, प्रधान राजकिशोर सैनी, सुशील सैनी, प्रभात सैनी, कृष्णदत्त चौहान, कमल चौहान, नौरतु सैनी, पत्रकार सुनील जायसवाल, पत्रकार मोहम्मद अफजल’ पत्रकार मोहम्मद’ जुल्फान पत्रकार’ कुलदीप राठौर’ पत्रकार कवर सिंह सिद्धू ‘पत्रकार अशोक प्रजापति’ पत्रकार जाकिर गोड, गुरनाम सिंह सहित क्षेत्र के काफ़ी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।