दुबग्गा में एलडीए और पुलिस की मिलीभगत से अवैध निर्माण जारी, सीलिंग के बावजूद बन गई बहुमंजिला इमारत

रिपोर्ट: अनुराग सिंह
लखनऊ
राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर चल रहा है अवैध निर्माण का खेल, जहां एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से रसूखदार बिल्डर ने सीलिंग के बावजूद बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, बेगरिया और मछली मंडी इलाके में एलडीए द्वारा सील की गई इमारतों पर भी खुलेआम निर्माण कार्य जारी है। एलडीए के जूनियर इंजीनियर और स्थानीय पुलिस पर आरोप है कि वे बिल्डरों के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस बहुमंजिला इमारत का न तो कोई मानचित्र स्वीकृत हुआ और न ही वैध अनुमति मिली, वह पूरी तरह बनकर तैयार हो गई है।
मामले में यह भी सामने आया है कि एलडीए अधिकारियों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की थी, लेकिन महीनों से पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया गया। इसी का फायदा उठाकर बिल्डर ने तेजी से काम पूरा कर लिया।
वहीं दूसरी ओर, एलडीए और पुलिस फोर्स द्वारा कुछ इलाकों में संयुक्त अभियान चलाकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन रसूखदारों पर कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एलडीए के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई करते हैं और क्या यह आलीशान अवैध इमारत किसी कार्रवाई की शिकार होगी या सिस्टम की कमजोरियों पर पर्दा डाल दिया जाएगा।