हापुड़: सिम्भावली पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल हालत में गिरफ्तार, अवैध हथियार व गौकशी के उपकरण बरामद

हापुड़ (सिम्भावली): थाना सिम्भावली पुलिस की चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात गोकशी में लिप्त बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई क्रॉस फायरिंग में एक शातिर बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, गौकशी के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
घायल बदमाश की पहचान और आपराधिक इतिहास
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम शौमीन उर्फ मुन्नू पुत्र यामीन, निवासी ग्राम वैट, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ बताया है।
पुलिस के अनुसार, शौमीन शातिर किस्म का गौकश अपराधी है और उसके खिलाफ हापुड़ जिले में गौकशी, लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही उसके अन्य जनपदों में आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
एक आरोपी फरार, कॉम्बिंग जारी
मुठभेड़ के दौरान शौमीन का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कॉम्बिंग टीम इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
घायल बदमाश का इलाज जारी
गिरफ्तार घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।