गाजियाबाद टीम का मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में निरीक्षण, पत्रकारों से अभद्रता की गई

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
एटा: गाजियाबाद की टीम ने एटा स्थित मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से अभद्रता का सामना किया। टीम के सदस्य मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल पर निरीक्षण कर रहे थे, तभी डॉ. अंकिता शर्मा ने पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
ब्लड बैंक में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को डॉ. अंकिता शर्मा ने गेट बंद कर बाहर निकाला और उन्हें बाहर जाने की धमकी दी। इसके अलावा, पत्रकारों को भीड़ का हिस्सा बताते हुए गार्ड को बुलाकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की।
डॉ. अंकिता शर्मा ने पत्रकारों को पुलिस बुलाकर अरेस्ट करने की धमकी भी दी। इस दौरान ब्लड बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी स्थिति को शांत करने का कोई प्रयास नहीं किया।
गाजियाबाद और हाथरस की टीम ब्लड बैंक के लाइसेंस का नवीनीकरण करने के लिए एटा पहुंची थी, लेकिन इस घटनाक्रम के कारण पूरे निरीक्षण कार्य पर प्रश्न चिह्न उठ गया।