लखनऊ: ड्रोन सर्वे से अवैध निर्माणों की निगरानी करेगा एलडीए

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ – हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अवैध निर्माणों की निगरानी के लिए ड्रोन सर्वे का सहारा लेगा। एलडीए ड्रोन की मदद से सर्वे कर अवैध निर्माणों की पहचान करेगा और सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण के आदेशों को समय पर लागू करेगा।
अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी एलडीए इंजीनियरों की है, लेकिन कई बार वे निजी स्वार्थ के लिए इन गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। हाईकोर्ट में जिन 83 अपार्टमेंटों का मामला चल रहा है, वह भी इसी मिलीभगत का नतीजा है। इंजीनियरों ने नियमों को ताक पर रखकर इन अपार्टमेंट्स का निर्माण करवाया, लेकिन जब ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए, तो उन्हें लागू नहीं किया गया। इसके चलते ये अवैध अपार्टमेंट्स बिक गए और लोगों ने उनमें रहना शुरू कर दिया।
हैरानी की बात यह है कि दोषी इंजीनियरों के खिलाफ पिछले 10 सालों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब एलडीए आधुनिक तकनीक के जरिए इस तरह के अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। ड्रोन सर्वे से निर्माणों की निगरानी होगी और किसी भी अनियमितता की तुरंत रिपोर्ट बनाई जाएगी, जिससे अवैध निर्माण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।