उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान: तानाशाही नहीं चलेगी

रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बयान में तानाशाही पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “यहां इतनी जाति और धर्म के लोग मिलकर रहते हैं। हम त्यौहार मनाते हैं, एक-दूसरे की खुशियां बांटते हैं, और दुख-तकलीफ में भी एक-दूसरे के साथ होते हैं।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “जब मैं आज आ रहा था तो जानबूझकर पुलिस ने मुझे रोका। क्या मैं इसे तानाशाही समझूं? क्या यह इमरजेंसी है?”
उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा, “हमारा देश बहुत बड़ा है और यहां सदियों से लोग मिलकर रहते आए हैं। ईद पर सिवइयां भी खाने को मिलती हैं और यही मिठास पूरे साल याद रहती है।”
उनका यह बयान समाज में एकजुटता और तानाशाही के खिलाफ उनका स्पष्ट रुख दर्शाता है।