एमडी एनएचएम डॉ. पिंकी जोबेल की अध्यक्षता में स्टेट जीआरसी की बैठक सम्पन्न

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: एमडी एनएचएम डॉ. पिंकी जोबेल की अध्यक्षता में स्टेट जीआरसी (राज्य जीआरसी) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और सहमति बनी। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया:
एनएचएम के विभिन्न संवर्गों में वेतन विसंगति का निस्तारण
हाल की मीटिंग्स में केंद्र को स्टेट स्तर से सुझाव दिए गए हैं, जिनके अनुसार दिशानिर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लम्बित म्यूचुअल स्थानान्तरण प्रक्रिया
पिछले 3 महीने से लम्बित म्यूचुअल स्थानान्तरण को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा, और अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
आरसीएच/एमसीटीएस डाटा ऑपरेटरों का समायोजन
प्रदेश के शेष 35 जिलों के आरसीएच/एमसीटीएस डाटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किया जाएगा।
संविदा कर्मचारियों का वार्षिक इन्क्रीमेंट
जनपद बलरामपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ और आगरा के संविदा कर्मचारियों का लंबित वार्षिक इन्क्रीमेंट जल्द ही आहरित किया जाएगा।
PMMVY योजना के तहत संविदा कर्मचारियों की प्रोत्साहन राशि का भुगतान
WCD को पूर्ण बजट भेजा गया है, और संबंधित सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे डेटा WCD को भेजकर भुगतान कराएं।
संविदा कर्मचारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस और ईपीएफ की सुविधा
हेल्थ इंश्योरेंस फाइनल मोड में है और ईपीएफ के लिए केंद्र से सहमति मिल गई है। प्रक्रिया तेज करने हेतु अनुस्मारक पत्र भेजा जाएगा।
एनपी-एनसीडी (एनपीसीडीसीएस) कार्यक्रम में बजट कमी
झांसी समेत 4 जनपदों को पिछले वर्ष के मुकाबले कम बजट मिला है। इस पर जांच कमेटी बनाई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र में एनसीडी के तहत संविदा स्टॉफ नर्स का मानदेय
जनवरी 2025 से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, इस पर संबंधित सीएमओ को निर्देशित किया गया।
कौविड-19 के तहत कर्मचारियों का समायोजन
कुछ जनपदों में कर्मचारियों को छह माह बाद भी सेवा में नहीं लिया गया। संगठन से जानकारी मांगी गई कि कितने कर्मचारी जॉइनिंग से अभी भी बाहर हैं।
25000/- से कम मानदेय प्राप्त कर्मचारियों का मानदेय वृद्धि
इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बीपीएम के मानदेय में 5% वार्षिक वृद्धि
संबंधित से जानकारी प्राप्त करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
टीबी कर्मचारियों का पब्बी का भुगतान
टीबी कर्मचारियों के भुगतान संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
स्मबल में डीपीएमयू कार्यालय सहायक का समायोजन
आउटसोर्स कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य में समायोजित किया जाएगा।
ईद पर्व के पूर्व संविदा कर्मचारियों का मानदेय आहरित
इस पर सहमति बनी है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर और अन्य स्टेट एवं जनपद पदाधिकारी जैसे सी एम शुक्ला, आर पी सिंह, आशादीप रखौलिया, चंद्रशेखर यादव, सतेंद्र पांडेय और यज्ञेश पाण्डेय भी शामिल थे।