प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 15 की मौत, अमृत स्नान स्थगित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

प्रयागराज, 29 जनवरी 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम तट पर भगदड़ मच गई, जिसमें 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु बेहोश हो गए। घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। प्रशासन और बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
निरंजनी अखाड़े सहित अन्य अखाड़ों ने अपने अमृत स्नान को स्थगित कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक हुई भगदड़ के कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग कुचलकर घायल हो गए। हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
भगदड़ की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि महाकुंभ में आज 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, जिससे संगम नोज पर भारी दबाव बना हुआ है। उन्होंने बताया कि,
- रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स फांदने के दौरान कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
- संतों से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और उसके बाद अखाड़ों का शाही स्नान होगा।
- श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।
सीएम योगी ने लोगों से कहा कि संगम नोज पर भीड़ कम करने के लिए 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे वहीं पर स्नान करें।
वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के चलते प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है।