नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर बोलते हुए कहा कि बजट में कुछ नया नहीं था।

ज्ञानेश वर्मा
नई दिल्ली: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर बोलते हुए कहा कि बजट में कुछ नया नहीं था। उन्होंने कहा कि हर बार हलवा बांटने वाली फोटो आती थी, लेकिन इस बार वो नही है. इन्होंने हलवा खाया है पर दिखाया नहीं है. वित्त मंत्री हलवा बांट रही थीं. किसे खिलाया पता नहीं !
लोक सभा में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि, “लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर नए मतदाता विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में जोड़े गए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र में जितने पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े गए. शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर ऐड हुए हैं. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. सिर्फ ये कह रहा हूं कि कुछ ना कुछ दिक्कत है”.
राहुल गांधी ने कहा कि चीन घुसपैठ करके बैठा है लेकिन पीएम इससे इनकार करते हैं जबकि सेना यही मानती है. लोक सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने चीन के भारतीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पीएम ने इसे खारिज किया लेकिन सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर चीन काबिज है’.
राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सही दिशा में नहीं, PM का मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया था, बेरोजगारी का हल अबतक नहीं निकल पाया।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है. इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है. इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे. मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की विफलता, बेरोजगारी, और चीन द्वारा भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ जैसे मुद्दों पर सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि न तो यूपीए और न ही एनडीए सरकारें बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर पाई हैं.
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि चीन तकनीकी रूप से भारत से दस साल आगे है, जिससे हमारी सुरक्षा और उत्पादन क्षमताओं पर असर पड़ रहा है।
राहुल गांधी के इन बयानों के बाद सदन में हंगामा हुआ, और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखा जवाब दिया।
राहुल गांधी ने ओबीसी सांसदों के अधिकारों और चीफ जस्टिस को पैनल से बाहर करने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “यह समझना महत्वपूर्ण है कि AI अपने आप में बिल्कुल निरर्थक है क्योंकि AI डेटा के ऊपर काम करता है. डेटा के बिना AI का कोई मतलब नहीं है. चीन पिछले 10 सालों से बैटरी, रोबोट, मोटर, ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है और हम पीछे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी बैंकिंग प्रणाली पर 2-3 कंपनियों द्वारा कब्जा न किया जाए, जो मूल रूप से आपको उत्पादन प्रणाली बनाने की अनुमति नहीं देती हैं. लेकिन हमारी बैंकिंग प्रणाली छोटे और मध्यम व्यवसायों और लाखों उद्यमियों के लिए खुली, गतिशील और सुलभ है।