उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतराजनीतिलखनऊ
सपा महासचिव शिवपाल यादव ने अपने एक्स पर यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया।

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: सपा महासचिव शिवपाल यादव ने अपने एक्स पर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा।
विधानसभा में ‘चाचा-चाचा’ की गूंज दिन-रात।
न नीति की बात, न विकास पर कोई सौगात।
जनता देख रही ये खेल निराला।
मुद्दों से भागने का अंदाज़ निराला।
“सत्ता की कुर्सी मिली तो धर्म का सहारा, पर काम के नाम पर बस जुमलों का पसारा”।
चाचा कहकर सियासत चमकाते रहोगे, या कभी प्रदेश का हाल
भी बताओगे।
राम का नाम लेकर राज पा लिया, पर जनता को क्या असल।
इंसाफ़ दिला दिया।
“चाचा-भतीजा के पीछे वक्त गंवा रहे हो, मुद्दों पर बोलने से क्यों घबरा रहे हो।