लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले, इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: यूपी में क्रिकेट प्रेमियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जिन हाईवोल्टेज मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार था, उसका शेडयूल रविवार को जारी कर दिया गया। इस बार एलएसजी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में सात मैच खेलेगी। एक, चार, 12, 14, 22 अप्रैल, नौ और 18 मई को ये मुकाबले होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एलएसजी के कप्तान के रूप में इकाना में अपना पहला मैच एक अप्रैल को खेलेंगे।
आईपीएल की नीलामी में एलएसजी ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड ₹27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले माह टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था। ऋषभ पंत के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर के साथ आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।