दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा मनाया गया सावित्री बाई फुले का पुण्यतिथि समारोह

लखनऊ। मोहनलालगंज में डॉ अंबेडकर फाउंडेशन के आदेशानुसार दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा सोमवार को सावित्री बाई फुले जी का पुण्यतिथि समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा और बीoएसo एफo डिप्टी कमांडेंट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लवकुश यादव, शुभम वर्मा, दिलीप कुमार, अभिषेक वर्मा, पुनीत, अभिनव, कामिनी यादव अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार उपाध्याय, सचिव बृजेश कुमार तिवारी द्वारा सावित्री बाई फुले के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। समारोह में सेमिनार, भजन, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोकगायन प्रस्तुत किया गया l
वही अदिति, अनन्या, आदित्या, आदि ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और रूपेश, कुणाल, शशांक, मानवी, द्वारा निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया, मुख्य अतिथि और लवकेश यादव द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार तथा लंच वितरण कराया गया। संस्था के अध्यक्ष द्वारा आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा अंत में समारोह में आए हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया गया।