अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
संभल: प्रेमी के साथ मिलकर पति और बच्चों की हत्या की साजिश रचने वाली महिला गिरफ्तार

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
संभल: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति और दो मासूम बच्चों की हत्या की साजिश रची।
आरोपी महिला नैना शर्मा की शादी को सात साल हो चुके थे, लेकिन वह अपने बचपन के प्रेमी आशीष मिश्रा को अब भी नहीं भुला पाई थी। पुलिस के मुताबिक, नैना ने आशीष के साथ मिलकर पहले पति गोपाल और दोनों बच्चों को दूध में जहर मिलाकर मारने की योजना बनाई।
जब यह साजिश नाकाम रही, तो नैना ने रात में पति का तकिए से मुंह दबाकर जान लेने की कोशिश की। साथ ही उस पर चाकू से हमला भी किया गया, लेकिन गोपाल किसी तरह बच गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और नैना शर्मा व उसके प्रेमी आशीष को गिरफ्तार कर लिया।