कर्पूरी ठाकुर जयंती पर समाजवादी पार्टी ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ: महान समाजवादी चिंतक, क्रांतिकारी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, 6 लाजपत राय भवन, कैसरबाग लखनऊ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने की। इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष ने व्यक्त किए विचार
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म 24 जनवरी 1924 को ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के पितौझिया गांव (वर्तमान में कर्पूरी ग्राम) में हुआ था। वह समाज के शोषित, पिछड़े और गरीब वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे। कर्पूरी ठाकुर ने दो बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की और भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 26 महीने जेल में रहकर स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया।
समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पण
जय सिंह जयंत ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन समाजवादी विचारधारा और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा। आज के समाजवादियों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। समाजवादी पार्टी का पीडीए (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस) भी उनके विचारों से प्रेरित है।
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी, राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगदीप सिंह यादव, प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, वरिष्ठ नेता भरत यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित नेता
इस मौके पर टीबी सिंह, अनिल पासी, फैसल मकबूल, उमाशंकर वर्मा, चंद्रशेखर यादव, सत्येंद्र रावत, प्रेमलता यादव, शशिलेंद्र यादव, सालिम काकोरी, दिवाकर यादव, एडवोकेट रमेशचंद्र रावत, अजीत यादव ‘पवन’, और मनीष यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।