उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • रिपोर्ट: अमित कुमार

अयोध्य: आज दिनांक 07.03.2025 को, सीएम ग्रिड/ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत टी.वी. टावर से चुंगी चौराहे तक, कलेक्ट्रेट ऑफिस से मोड़ा चौराहे तक एवं अटल नगर वार्ड के मो. सिविल में डी.एम. आवास से रेलवे स्टेशन मार्ग के गुरु गोविंद सिंह चौराहे तक निर्माणाधीन कार्यों का जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, डिप्टी सीईओ यूरिडा अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा और यूरिडा की तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया गया।

उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 5 प्रमुख मार्गों का चयन किया गया है। इन मार्गों में पं. दीनदयाल नगर वार्ड के भीखापुर चौराहे से पुलिया तक, अटल नगर वार्ड में सिविल लाइन में चुंगी चौराहे से टी.वी. टावर तक, जिलाधिकारी आवास से नैयर कॉलोनी वाया गुरु गोविंद सिंह चौराहा रोड तक, सैनिक कल्याण भवन से जिला पंचायत ऑफिस-स्टेट बैंक तिराहा-एस.एस.पी. आवास तक, और अशफाक उल्ला खां वार्ड/अटल नगर वार्ड में मोदहा चौराहे तक मार्गों का चयन सुदृढ़ीकरण हेतु किया गया है।

The District Magistrate inspected the works under construction under the CM Grid Scheme

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी महोदय ने आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत निर्माणाधीन कार्यों में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीईओ यूरिडा द्वारा सीएम ग्रिड रोड निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने की दिशा में निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने रोड निर्माण के दौरान समय-समय पर पानी छिड़काव करने और बैरिकेडिंग लगाने के आदेश दिए, ताकि डस्ट नियंत्रण में रहे और निर्माण कार्य के दौरान कर्मचारियों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

The District Magistrate inspected the works under construction under the CM Grid Scheme

इसके साथ ही, नगर आयुक्त महोदय ने यह निर्देश दिया कि ग्रिड योजनान्तर्गत रोड निर्माण के दौरान दोनों पटरियों पर पेड़ को बिना क्षति पहुंचाए कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि यह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत प्रथम चरण में 5 प्रमुख मार्गों के विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना में 10 मीटर से चौड़ी प्रमुख सड़कों को आच्छादित किया जाएगा।

सीएम ग्रिड के तहत, सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उपरगामी विद्युत लाइन को भूमिगत किया जाएगा, एचडीपीई डक्ट निर्माण, पानी की लाइन, स्ट्रीट लाइट, कैरिज वे, और फुटपाथ का निर्माण भी प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान पुनीत कुमार ओझा, मुख्य अभियंता सहायक अभियंता, राजपति यादव, अमित जायसवाल, अवर अभियंता, राजेश पटेल, अवर अभियंता समेत निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button