अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
हाथरस में बवाल! मामूली कहासुनी बनी हिंसक भिड़ंत – वीडियो वायरल!

- रिपोर्ट- प्रतीक वार्ष्णेय
हाथरस के मुरसान थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है… मामला है गिलोंदपुर गांव का… जहां एक मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया।परिवार के आपसी रिश्तों में शुरू हुआ विवाद, कब गांव की सड़कों पर लाठी-डंडों की लड़ाई बन गया… किसी को पता नहीं चला। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए… और शुरू हो गया लात-घूंसे, धक्का मुक्की और गाली-गलौज का दौर।हैरानी की बात ये रही कि इस झगड़े में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं… उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया।बीच-बचाव करने आए लोगों को भी नहीं बख्शा गय।इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया… और फिर वीडियो बन गया वायरल! अब मुरसान पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।