उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ (राष्ट्रीय कार्यक्षेत्र) लखनऊ की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन

  • रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा

लखनऊ: कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ (राष्ट्रीय कार्यक्षेत्र) जो एक सामाजिक एवं चैरिटी संस्था है। राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित कुर्मी भवन में प्रदेश कार्य समिति का पुनर्गठन किया गया। 19 जनवरी 2025 को आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर आहूत वार्षिक जनरल मीटिंग (ए जी एम) में लिए गए निर्णय के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम कटियार द्वारा उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्य समिति का पुनर्गठन करते हुए प्रदेश कार्य समिति 2025 की सूची जारी की गई। पुनर्गठित सूची में डॉक्टर कुलदीप गंगवार को यथावत रखा गया। जबकि पूर्व प्रदेश महासचिव चंद्र राज पटेल को राष्ट्रीय सूची में स्थानांतरित करते हुए उनके स्थान पर मायाकांत कटियार उर्फ लाला भाई पटेल को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।

Reorganization of the state executive of Kurmi Kshatriya Sabha Lucknow (National Area Area) Lucknow

नव नियुक्त महासचिव जनपद कन्नौज के रहने वाले है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि प्रदेश कार्य समिति 2025 में की गई नई प्रमुख नियुक्तियां कोषाध्यक्ष पर आलेंद्र कुमार सचान निवासी कानपुर को नियुक्ति किया गया वहीं प्रदेश प्रवक्ता ज्ञानेश वर्मा जो मीडिया क्षेत्र से हैं उनकी नियुक्ति की गई साथ ही आपको बता दूं कि प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मल्ल गोरखपुर व नीरज कटियार लखनऊ निवासी को कुर्मी क्षत्रिय सभा में पदों पर जिम्मेदारी दी गई। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ बलिया सिद्धार्थनगर बस्ती प्रयागराज कुशीनगर सीतापुर अंबेडकर नगर हरदोई फतेहपुर लखीमपुर कानपुर और बाराबंकी जनपदों को भी कार्य समिति में समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया।

Reorganization of the state executive of Kurmi Kshatriya Sabha Lucknow (National Area Area) Lucknow

संस्था की उपलब्धियां एवं आगामी योजनाएं
कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ की स्थापना 1983 – 84 में हुई थी। यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है और आयकर अधिनियम की धारा 80 G एवं 12 A के तहत कर – मुक्त संस्था है संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सालय पुस्तकालय एवं छात्रावास का सफलतापूर्वक संचालन लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी में आपको बताते चले कि कुर्मी भवन के बगल में चैरिटी हॉस्पिटल बनवाने की योजना भी प्रगति पर है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम कटियार राष्ट्रीय महासचिव हरीश वर्मा व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक सिंह मुंबई है जबकि राम सिंह पटेल युवा महासचिव जबलपुर मध्य प्रदेश से है। सभा भवन के प्रबंधक जय सिंह सचान ने सूचना जारी करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button