दिल्ली की शालीमार विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

नई दिल्ली: दिल्ली की शालीमार विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 6 मंत्रियों- प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी शपथ ली।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी मंच पर मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, तथा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित थे।
दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुना गया था।