रेप के आरोपी कांग्रेसी सांसद राकेश राठौर प्रेस कांफ्रेंस करते समय गिरफ्तार

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
सीतापुर। सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। बलात्कार के मामले में आरोपी राकेश राठौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद आज अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही आरोपी सांसद को हिरासत में ले लिया।हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में राकेश राठौर ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली थी, हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी थी और स्पष्ट कहा था कि पहले सरेंडर करो। सांसद के वकील ने अदालत को बताया था कि शिकायतकर्ता महिला ने यह मुकदमा 4 साल के बाद दर्ज करवाया है और उनके मुवक्किल को इस मुकदमे में झूठा फंसाया गया है। 17 जनवरी को पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने राकेश राठौर पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी के बाद सांसद ने कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है।